मऊ, फरवरी 26 -- मधुबन (मऊ)। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आए गिरफ्तार दो साल्वरों को मधुबन थाने की पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। मामले में गिरफ्तार दोनों साल्वर समेत चार अभियुक्तों के खिलाफ मधुबन थाने में नकल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बताते चलें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही नकल माफिया सेंधमारी का प्रयास करने में जुटे दिखाई दिए। इस क्रम में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज दुबारी में हिन्दी के प्रश्न पत्र में दो साल्वर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान मालूम हुआ कि परीक्षार्थी अभिनव यादव पुत्र दीपनरायण यादव के स्थान पर साल्वर दुर्गेश कुमार निवासी धर्मपुर बिनटोलिया जिला और दूसरे परीक्षार्थी मिथिल...