गाजीपुर, नवम्बर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 18 फरवरी की तिथि प्रस्तावित हो गयी है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण और व्यवस्थित कराने के लिए हर बिंदुओं पर दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद स्ट्रांग रूम बनायी जाएगी। जिसमें बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखा जाएगा। हालांकि केंद्रों के निर्धारण की तैयारी भी लगभग पूरी हो चली है। वर्ष 2026 में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए बने परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में लोहे की तीन-तीन डबल लाक की अलमारी रखी जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे जाएंगे। स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरो...