कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। बोर्ड परीक्षा तिथि निर्धारित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जुटा हुआ है। वहीं परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुये हैं। आगामी 10 नवंबर तक स्कूल संचालकों को केंद्र बनाने के लिए निर्धारित 36 बिंदुओं पर डाटा अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन करना है। वहीं स्कूल संचालक बच्चों का नामावली दुरूस्त करने में जुटे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिले में 22 राजकीय, 54 एडेड समेत 384 विद्यालय संचालित हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद से बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित किया है। बोर्ड परीक्षा आगामी 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 15 दिन में पूरा होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सुचारु, गुणवत्तापूर्ण...