बलिया, दिसम्बर 20 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुरूप शनिवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थी (छात्र-छात्राओं) के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था। प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, अवसरों को पहचानकर उनका सदुपयोग करना चाहिए तथा जीतने की दृढ़ इच्छा रखनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को लीक से हटकर सोचने, असफलता से भयभीत न होने बल्कि उससे सीख लेने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रतिदिन पांच से छह घंटे नियमित सेल्फ स्टडी, समय-सारिणी बनाकर अध्ययन करने तथा पढ़ाई को बोझ न...