संभल, फरवरी 3 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसमें शिफ्टवार शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। हेल्प डेस्क पर परीक्षार्थी रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक तनाव, परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के दबाव के प्रभावी समाधान के संबंध में कोई भी प्रश्न पूछकर समाधान ले सकते हैं। बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी हैं। जिले में बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराए जाने के लिए परिषद की ओर से 77 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। इन पर 51 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी चल रही हैं। इसके लिए परिषद ने 77 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। 77 केंद्रों पर आगामी 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। ...