शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में 126 केंद्रों पर आज सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सारे बंदोबस्त कर लिए गये है। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को रात के समय पढ़ाई करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने परीक्षार्थियों को पढ़ाई के दौरान बाहरी शोर शराबें से दिक्कत न हो, इसके लिए प्लान तैयार किया है। इसके अंतर्गत शहर के मैरिज लॉन में देररात तक बजने वाले डीजे व शादी बारातों में निर्धारित समय सीमा के बाद फिल्मी गाने बजने पर निगरानी रखने व निर्धारित आवाज में ही डीजे व बैंड बजे इसके लिए टीम गठित कर दी है। टीमें मैरिज लॉन व बैंड बाजों...