मेरठ, अगस्त 6 -- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। स्कूलों को सख्ती से इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 और परीक्षा वर्ष 2026 के लिए लागू किया गया है। सहोदय मेरठ महान उपाध्यक्ष व दीवान पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य एके दुबे ने बताया सीबीएसई द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि विशेष परिस्थितियों जैसे दीर्घकालीन बीमारी, माता-पिता की मृत्यु या राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी की स्थिति में ही 25 प्रतिशत तक की उपस्थिति छूट दी जा सकती है। बशर्ते संबंधित दस्तावेज समय पर स्कूल में जमा किए जाएं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है छात्रों और अभिभावकों को इस नियम की जानकारी दें और अनुपस्थिति की स्थिति म...