मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल अंकों की बढ़ती अहमियत को देखते हुए जनपद में दो फरवरी से नौ फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर साइंस और फाइन आर्ट्स जैसे विषयों में प्रैक्टिकल छात्रों की सफलता में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राजकीय हाईस्कूल इस्लामनगर की प्रधानाचार्य शाजिया परवीन ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर छात्र अपनी ओवरऑल प्रतिशत को आसानी से बेहतर बना सकते हैं। कई बार थ्योरी में कमजोर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल के अंक पास होने का मजबूत सहारा बनते हैं। इसी कारण शिक्षक फाइल वर्क, प्रयोग और विवा-वोसे पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वहीं राजकीय इंटर कालेज...