संभल, फरवरी 17 -- बहजोई। यूपी बोर्ड परीक्षा को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षा ड्यूटी को लेकर भी गंभीरता बरतें। यह बात जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कही। वह सोमवार को इसलामनगर रोड स्थित एक रिसोर्ट में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत केंद्र व्यवस्थापक व वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी है। केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा में लगे अन्य सभी अधिकारी शासन के नियम निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ते हुए पालन कराएं। नकल विहीन व शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराई जानी हैं। कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट...