शामली, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षाकेंद्रों की सूची जारी कर दी है। जिले में हाईस्कूल एवं इंटर में पंजीकृत 23175 पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए 33 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र प्रस्तावित किया गया है। इन प्रस्तावित परीक्षाकेंद्रों पर चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। आपत्तियों का निस्तारण कर जनपदीय परीक्षाकेंद्र निर्धारण समिति की अनुमति के 11 दिसंबर तक सूची यूपी बोर्ड के वेब पोर्टल पर अपलोड करेगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जनपद में इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 12382 व इंटरमीडिएट में 10853 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसके लिए बोर्ड ने 33 प्रस्त...