संभल, फरवरी 17 -- आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया सोमवार को इसलामनगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में सभी सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट समेत केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों व सचल दलों के साथ बैठक करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 77 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। इसमें सभी केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र के हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक की तैनाती होंगी। साथ ही परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट समय-सम...