गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर में लगभग 1433 परीक्षा केंद्रों पर पांच लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होगें, जिसमें दो लाख 72 हजार 421 लडक़े व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र क...