लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ। गुरुवार को सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज के सभागार में हाईस्कूल के छात्रों का आशीर्वाद समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण, पुष्पार्जन एवं वंदना के साथ हुआ। सर्वप्रथम हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह हुआ। जिसमे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कौशल किशोर मिश्र ने बच्चों से पहली बार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले की सावधानियों, समय पर पहुचने एवं परीक्षा देते समय की जानकारियों पर प्रकाश डाला और आशीर्वचन प्रदान किया। इसी क्रम में बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया कि परीक्षा के समय मानसिक तनाव भ्रम और थकावट पैदा कर सकता है। विद्यार्थी संतुलित आहार एवं पर्याप्त...