हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में 1 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होने वाले सरस मेले को बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्थगित करने की मांग उठी है। समाजसेवी और एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा नंदिनी खत्री ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की तेज आवाज से छात्रों का ध्यान भटक सकता है, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित होगी। उन्होंने आग्रह किया है कि छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए सरस मेले की तारीख बोर्ड परीक्षाओं के बाद निर्धारित की जाए। इस मांग को लेकर स्थानीय अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भी समर्थन जताया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाए, ताकि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को किस...