नोएडा, फरवरी 13 -- नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को नकलविहीन और सफलतापूर्वक कराने के लिए जिले में दो हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तैयारियों में जुटा है। इसके अलावा सचल दल का गठन किया गया है, इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ अन्य दो टीम में पांच पांच अधिकारी होंगे। सचल दल में पुरुष और महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इनकी तैनाती कर दी गई है। दरअसल, परीक्षाओं के शुरू होने में 11 दिन का समय बचा है। परीक्षाओं में नकल और फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से कई कदम उठाए गए है। परीक्षाएं 61 केंद्...