फरीदाबाद, जनवरी 27 -- फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। इसके तहत परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी और एक अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो से 16 फरवरी तक कराने का फैसला किया है। डेटशीट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालय प्रमुखों को रिवीजन कार्य में और तेजी लाने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के आदेश दिए हैं। इस बार जिले में दसवीं एवं बारहवी कक्षा कीबोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा की जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षा के दौरान प्रत्येक विषय के अच्छे से रिवीजन के लिए दो से चार दिन की प्रीपरेशन लीव भी दी गई है। परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक होंगी। 25 फरवरी को इंग्ल...