मुरादाबाद, मार्च 9 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जा रही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को संपन्न हो गई। अंतिम दिन इंटरमीडिएट का संस्कृत, हाई स्कूल उर्दू विषय का पेपर हुआ। पेपर अच्छा आने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बीएचपी मेमोरियल इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक अमरपाल सिंह ने बताया कि केंद्र पर हाईस्कूल उर्दू व इंटर संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का समापन सकुशल हो गया। इस बीच स्कूली बच्चों में हर्ष का माहौल दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...