आगरा, नवम्बर 24 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अंकों का गणित समझा दिया है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए मार्किंग स्कीम को जारी किया है। दसवीं के 83 विषयों की मार्किंग स्कीम जारी की गयी है। वहीं बारहवीं में बोर्ड की ओर से 121 विषयों के गणित को समझाया गया है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सभी संबद्ध स्कूलों को प्रेक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट मूल्यांकन और इंटरनल असेसमेंट 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए विषयवार मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। इस स्कीम के माध्यम से बोर्ड ने अंकों के वितरण को स्पष्ट रूप से समझाया है, जिसमें थ्योरी, प्रेक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के अंकों का ब्रेकअप शामिल है। हर विषय ...