कन्नौज, जनवरी 22 -- कन्नौज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए जिले में इस बार सीसीटीवी निगरानी को मुख्य हथियार बनाया गया है। जिले में वर्ष 2026 के लिए लगभग 47 हजार परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है और 96 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में प्रश्नपत्र कक्षों और परीक्षा कक्षों में 24 घंटे सक्रिय सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सभी परीक्षा केंद्रों से लाइव जुड़ा रहेगा। कंट्रोल रूम से अधिकारी किसी भी समय किसी भी परीक्षा कक्ष की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। बिजली कटौती या तकनीकी खराबी की स्थिति में वैकल्पिक जनरेटर और इनवर्टर से कैमरे चालू रहेंगे। मकरंद नगर - गोमती देवी इंटर कालेज कक्षाएं और प्रवेश द्वार सीसीटीवी कैमरे से लैस कन्नौज। मकरंद न...