अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। जिले में पहले दिन बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा। परीक्षार्थियों ने कहा हिन्दी का पेप आसान था। शुक्रवार को जिले भर में कुल 6624 छात्रों ने परीक्षा दी। शुक्रवार को जिले के विभिन्न केंद्रों में इंटरमीडिएट में हिन्दी व कृषि हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। हाईस्कूल हिन्दुस्तानी संगीत और टंकण की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए कुल 6688 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 6624 ने परीक्षा दी। वहीं, 64 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट में हिन्दी विषय में 6655 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 6593 ने परीक्षा दी। वहीं, 62 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट कृषि हिन्दी में 20 में से 19 ने परीक्षा दी...