फरीदाबाद, फरवरी 28 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से शुरू हुई 12वीं परीक्षा के पहले ही दिन अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक हो गया। फरीदाबाद मंडल के नूंह और पलवल जिले के परीक्षा केंद्रों से प्रश्नपत्र लीक हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बोर्ड ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं, पलवल में परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई है। नूंह के कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि गांव टपकन स्थित राजकीय विद्यालय में प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी सामने आई है। परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही किसी ने मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर केंद्र के बाहर भेज दी। उसके बाद संबंधित केंद्र पर नकल की शिकायत मिली। इसके बाद जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्त...