बागपत, अगस्त 3 -- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु हाईस्कूल व इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। जिले में कुल 9 राजकीय विद्यालयों को पंजीकरण केंद्र बनाया गया है। जिनमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत,बिनौली, बाबली, बड़ौत, राजकीय हाईस्कूल मवीकलां, मुबारिकपुर, अहेड़ा आदि शामिल हैं। पंजीकरण केंद्रों पर प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थी, अन्य बोर्डों के छात्र एवं पत्राचार शिक्षा पद्धति के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं जिले में चार विद्यालय आदर्श इंटर कॉलेज डौला, श्री यमुना इंटर ...