शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होनें कहा कि केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक को पावना बिल जमा न करने वाले विद्यालयों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक पावना बिल कार्यालय में जमा नहीं किए गए हैं, वे दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से बिल जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...