संभल, जनवरी 4 -- जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को पूरी शुचिता, पारदर्शिता और नकलविहीन माहौल में संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बार नई व्यवस्था लागू की है। अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र तभी जारी किए जाएंगे, जब उनका आधार नंबर सत्यापित होकर उससे लिंक होगा। इस व्यवस्था को लागू करने का उद्देश्य फर्जी परीक्षार्थियों, फोटो अदला-बदली और पहचान से जुड़े विवादों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। इस साल जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय स्तर से ही छात्रों के आधार विवरण का सत्यापन कराया जा रहा है। छात्र का नाम, फोटो, जन्मतिथि और पता आधार से मिलान कर ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़...