बागपत, दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे पहले कॉलेजों ने अपनी और बच्चों की तैयारी को और पुख्ता करने के लिए इससे पहले ही छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी हैं ताकि बच्चे के सर से बोर्ड परीक्षा का फोबिया उतर सके। दरअसल, परिषद के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए एग्जाम गाइडलाइन भी जारी की गई है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र में जाने के पहले गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ लें और परीक्षा का दबाव लिए बगैर मन लगाकर तैयारी करें। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए 26257 परीक्...