बागपत, अक्टूबर 1 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को किन पाठ्यक्रमों के मुताबिक प्रश्नों का जवाब देना होगा, इसके लिए यूपी बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रम अपलोड करते हुए विद्यार्थियों को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान ही पाठ्यक्रम अपलोड कर तैयारी की राह आसान कर दी है। परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो और वह अपनी तैयारी पूरी रखें, इसके लिए वेबसाइट पर पाठ्यक्रम अपलोड कराते हुए इसकी जानकारी परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए डीआईओएस ऑफिस को पत्र जारी कर दिया है। वहीं, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में केंद्र निर्धारण को लेकर नियम-कानून सख्त होने जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से शासन को केंद्र निर्धारण नीति के लिए जो प्रस्ताव भेजा जा रहा है उसमें उन स्कूलों...