हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग। झारखंड धार्मिक न्याय परिषद के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने बुधवार को जिले के इचाक के ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर छोटा अखाड़ा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाने की बात कही। उन्होंने राम दरबार में मत्था टेक कर पूजा-अर्चना की। फिर मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। बैठक में इस प्राचीन मंदिर के रख-रखाव के लिए कार्य योजना तैयार कर काम करने पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा का आकलन करना था। उन्होंने इस प्राचीन मंदिर को हजारीबाग का धरोहर बताते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में मंदिर के विकास तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...