लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड मूल्यांकन ड्यूटी में शिक्षकों की भारी अनुपस्थिति सामने आने के बाद यूपी बोर्ड के सचिव ने पूरे प्रदेश से जिलावार रिपोर्ट तलब की है। सचिव ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों की पूरी जानकारी प्रमाण सहित प्रस्तुत की जाए। वही खीरी से मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित शिक्षकों के मिले आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं, जहां कुल 1673 शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी, लेकिन 580 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से नदारद पाए गए। अब जिला स्तर पर भी जवाबदेही तय करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बनाए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 1673 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए तैनात किया ...