हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 38 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। जिसमें डीआईओएस ने 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी। जिनके निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होनी है। जिसमें हाईस्कूल के 15093 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 13759 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर को बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। जिसमें जिले के 38 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची से मुख्यालय के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज व इस्लामियां इंटर कालेज का नाम गायब है। जबकि यह दो...