फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ से लेकर 12 वीं तक के छात्रों को राहत देने का काम किया है। अब छात्र 27 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के साथ परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करा सकते हैं। परिषद के सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर कर दी है। कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना एवं छात्रों के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा उनके नाम, मात...