भभुआ, दिसम्बर 29 -- बिजली बिल या कनेक्शन काटने के नाम पर फर्जी कॉल या मैसेज पर न दें ध्यान कहा, बिजली कंपनी के मैसेज में किसी अफसर या कर्मी के नंबर अंकित नहीं होते (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान किया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाल के दिनों में बिजली काटने और बकाया भुगतान के नाम पर फर्जी कॉल, मैसेज और ऐप के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने स्पष्ट किया कि बिजली कंपनी द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस में किसी पदाधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल नंबर अंकित नहीं होता हैं। यदि किसी मैसेज में मोबाइल नंबर दिया गया हो, तो उसपर संपर्क न करें। बिजली काटने से संबंधित भेजे जानेवाले संदेशों में उपभोक्ता खाता संख्या और बकाया राशि का विवरण रहता है, जबकि...