फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तीन वर्ष से लगातार संचालित इकाई को पुरस्कृत करने का काम करेगा। इसके लिए जिला खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से ऐसी इकाइयों का विवरण मांगा गया है। जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने चार इकाइयों के नाम भेजे हैं। जिले में रोजगार स्थापित कर उसकी बेहतर तरीके से निरंतर संचालित करने वाले इकाई संचालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला खादी तथा ग्रामोद्योग अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि जिन इकाई संचालकों ने ऋण लेकर इकाइयां स्थापित की और उनको तीन वर्ष से निरंतर संचालित कर रहे है और लोगों को रोजगार दे रहे हैं ऐसे इकाई संचालकों को पुरस्कृत करने का कार्य किया जायेगा। इससे इकाई संचालकों का उत्साहवर्धन भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...