जौनपुर, जुलाई 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन हाउसों के कक्षा पांच से लेकर इंटरमीडिएट तक छात्रों ने प्रतिभाग लिया। छात्रों ने अपने हाथों से पेपर कटिंग करके बोर्ड में विभिन्न थीम्स जैसे स्कूल चलो अभियान, सीपीएस कैंपस, रिमझिम बारिश, शिक्षा का अधिकार, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, स्मार्ट सिटी व प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाया। इन थीम्स में पेड़-पौधे, नदियां, झील और तालाब जैसी चीजें शामिल थीं। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय और रेड हाउस तृतीय और येलो हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में समृद्धि पटवा, शिवांश सिंह, नैतिक पटेल, तेजस चौरसिया, मो.अदीप, अर्श ग्रुप, अदिति गुप्ता, अनुज य...