हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारियों के लिए राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम 2 जनवरी से 11 जनवरी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए 10 दिवसीय निशुल्क विशेष ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन करने जा रही है। ये कक्षाएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में सुबह 9 से 3 बजे तक संचालित होंगी। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कॉमर्स, हिंदी, संस्कृत सहित अन्य विषयों को विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे। इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलेगा। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल अपर निदेशक क...