कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। दि गुड शेफर्ड चर्च में रविवार को उन बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना हुई जो बोर्ड व गृह परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। इसके बाद उन्हें स्टेशनरी वितरित की गई। विशेष आराधना के बाद गीत गाए गए। बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना के बाद इन्हें पेन, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स आदि दिया गया। बिशप पंकज राज मलिक ने कहा कि बाइबल बताती है कि हमें भी एक-दूसरे के साथ अपने समान प्रेम करना चाहिए। बच्चे अपने माता-पिता का कहना मानें और उनकी सेवा करें। तब ही जीवन में आशीष मिलेगा। यहां मुख्य रूप से अनुपमा मलिक, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर, पादरी अभिमन्यु जेम्स और पादरी राज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...