सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने की कवायद जारी है। स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं की सत्यापन रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सोमवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। समय से सूचना अपलोड करने वाले जिलों की सूची में सीतापुर टॉप 10 में शामिल है। गौरतबल है कि परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालयों के द्वारा आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। जिसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय समिति इन स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं के सत्यापन रिपोर्ट भी डीआईओएस को सौंप दी है। 24 नवंबर तक डीआईओएस को इस रिपोर्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना था। जिसे समय से पूरा कर दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि समय से सत्यापन रि...