मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के बोर्ड को करीब ढाई साल बीत गए है, लेकिन नगर पालिका में अभी तक महत्वपूर्ण सात समितियों का गठन नहीं हो पाया है। नगर पालिका के कार्य बिना समितियों के चल रहे है। जबकि तत्कालीन एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने नगर पालिका ईओ को सात समितियों का गठन कराने के निर्देश दिए थे। उधर सांसद हरेन्द्र मलिक ने भी समितियों का गठन कराने के लिए डीएम को पत्र भेजा था। इसके बावजूद भी अभी तक नगर पालिका में महत्वपूर्ण समितियों का गठन नहीं हो पाया है। नगर पालिका में सबसे महत्वपूर्ण सात समितियां है। जिनके द्वारा नगर पालिका के विभिन्न कार्यों को दुरूस्त रखा जाता है। जिनमें टैक्स समिति, जलकल समिति, स्वास्थ्य समिति, स्ट्रीट लाइट समिति, वित्त समिति, निर्माण समिति, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज समिति शामिल है। इन समि...