पटना, दिसम्बर 24 -- राजधानी में बढ़ती बिजली की मांग की आपूर्ति के लिए बोर्ड कॉलोनी स्थित जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन में स्थापित 80 एमवीए क्षमता के दूसरे ट्रांसफॉर्मर को बुधवार को सफलतापूर्वक लोड पर चार्ज किया गया। यह कार्य विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ संचालन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार द्वारा पूर्व में निरीक्षण के दौरान ट्रांसफॉर्मर के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। बढ़ेगी बिजली आपूर्ति क्षमता : नए ट्रांसफॉर्मर से बोर्ड कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति की क्षमता और स्थिरता बढ़ेगी। इससे न केवल वर्तमान उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी बल्कि भविष्य में बढ़ती बिजली की मांग को भी प्रभावी रूप से पूरा किया जा सकेगा। 80 एमवीए क्ष...