रामनगर, सितम्बर 9 -- रामनगर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा के मूल्यांकन के कार्य को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने मूल्यांकन केंद्रों को पत्र भी भेज दिया है। मंगलवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का काम एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी और देहरादून में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों पर आज यानि 10 सितंबर बुधवार से 11 सितंबर तक होना था। बताया कि शिक्षकों के मूल्यांकन के बहिष्कार के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि बीते माह हाईस्कूल के दो विषय व इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सुधार परीक्षा कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...