वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद प्रमाणपत्रों में संशोधन के लिए इस वर्ष छात्रों को दौड़ नहीं लगानी होगी। वाराणसी स्थित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के डीआईओएस से अपर सचिव ने इस संबंध में अंडरटेकिंग तलब की है। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद हर साल क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय पर विद्यार्थियों की भीड़ लगती है। अंकपत्र और प्रमाण पत्र में नाम, माता-पिता का नाम, पता आदि में सुधार और वर्तनी दोष से विद्यार्थी परेशान होते हैं। इस वर्ष इस समस्या को कम करने के लिए सितंबर महीने से ही प्रयास शुरू हो गए थे। बोर्ड कार्यालय ने सभी जिलों और स्कूलों को विद्यार्थियों के नाम आदि की फीडिंग में सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रपत्रों के साथ फीडिंग त्रुटिरहित होने की आख्या भ...