हाजीपुर, मार्च 2 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का पारिश्रमिक और ठहराव भत्ता बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा शुल्क में वृद्धि तो कर दी है परन्तु काफी महंगाई बढ़ने के बावजूद शिक्षकों के पारिश्रमिक और ठहराव भत्ता में वृद्धि नहीं हुई है। प्रति उत्तरपुस्तिका के लिए 50 रुपए मूल्यांकन शुल्क और प्रति दिन ठहराव भत्ता 500 रुपए देने की मांग की है। साथ ही उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने वाले अन्य कर्मियों के शुल्क में भी वृद्धि करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...