मुजफ्फर नगर, मई 5 -- शहर से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन और डलावघरों से कूडा उठाने के लिए नगर पालिका का दिल्ली की जेएस एनवायरो कम्पनी के साथ अनुबंध हुआ है, लेकिन यह कम्पनी बोर्ड की स्वीकृति मिलने पर ही काम शुरू करेंगी। यह कम्पनी नगर पालिका के साथ करीब तीन साल तक काम करेंगी। इसके लिए नगर पालिका इस कम्पनी पर तीन साल में करीब 50 करोड की धनराशि खर्च करेंगी। शहरी क्षेत्र से दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन और डलावघरों से कूडा उठाने के लिए नगर पालिका के साथ अनुबंध हुआ है। अनुबंध के अनुसार एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो गया है, लेकिन जब तक किसी नई कम्पनी को स्वीकृति नहीं मिल जाती तब तक एमआईटूसी कम्पनी से काम लिया जा रहा है। उधर डोर टू डोर कूडा कलेक्शन और डलवघरों से कूडा उठाने के लिए दिल्ली की जेएम एनवायरो क...