रामनगर, अगस्त 4 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सुधार परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 4344 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हैं। अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि सोमवार को पहले दिन इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा 481 विद्यार्थियों ने दी। जबकि 531 पंजीकृत थे। इंटर की ही कृषि हिंदी भाग दो की परीक्षा छह विद्यार्थियों ने दी। इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा के लिए 2897 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 2740 ने परीक्षा दी है। इंटर में संस्कृत की परीक्षा में 367 बैठे जबकि 383 पंजीकृत थे। वहीं हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में 864 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया था। 750 ने परीक्षा दी। बताया कि कुल 4344 विद्यार्थियों ने सुधार परीक्षा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...