अमरोहा, नवम्बर 15 -- नगर पालिका बोर्ड की बैठक में मुहर लगने पर शहर में पांच स्थानों पर महापुरुषों के नाम से द्वार बनवाए जाएंगे। 18 नवंबर को होने वाली पालिका बोर्ड की बैठक में सभी को एजेंडे में शामिल किया गया है। सभासदों की सहमति पर इन द्वारों के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पहले बीती 25 सितंबर को हुई पालिका बोर्ड की बैठक हंगामे के चलते निरस्त कर दी गई थी। पालिका चेयरपर्सन राजेंद्र उर्फ उमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न होनी वाली बोर्ड की बैठक में मोहल्ला भानपुर में चौधरी चरण सिंह द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा मोहल्ला आंबेडकर नगर में बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर, मोहल्ला मायापुरी में मंडी समिति मार्ग पर श्रीराम द्वार, नवादा मार्ग पर पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम व सादुल्लापुर मार्ग पर महाराणा प्र...