कौशाम्बी, जनवरी 29 -- नगर पालिका परिषद सभागार में गुरुवार को बोर्ड बैठक अध्यक्ष कविता पासी के की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 11.5 करोड़, 15वीं वित्त आयोग योजना से 12 करोड़ और पेयजल योजना से 3 करोड़ रुपये-कुल 26.5 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में सभी सभासदों ने एक मत होकर निम्न कार्यों को मंजूरी दिया। नगर सीमा अंतर्गत इंटरलाकिंग सड़कें, नाला-नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुधार, प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, ओपन जिम स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दिया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष कविता पासी, अधिशासी अधिकारी राम सिंह, अवर अभियंता मनोज सिंह, लेखा लिपिक बबलू गौतम, सभासद नौरती देवी, सुषमा देवी, विकास बाबू सोनकर, विक्रम सिंह, राकेश कुमार, विजय सिंह, गुड्डी...