मुंगेर, अप्रैल 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक 21 अप्रैल को टाउन हॉल के सभागार में होगी। बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार बजट को पारित करेंगे। नियमानुसार बजट बैठक से 48 घंटा पूर्व शुक्रवार की शाम सभी वार्ड पार्षदों को बजट की संशोधित प्रति उपलब्ध करा दी गई है। उक्त जानकारी महापौर कुमकुम देवी ने दी। नगर निगम हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार बजट 11 अप्रैल को स्टैंण्डिंग कमेटी के समक्ष रखा गया था। स्टैंण्डिंग कमेटी के सदस्यों ने तैयार बजट में कई संशोधन की बात कही थी। जिसे संशोधित कराते हुए 5 लाख 40 हजार 866 रुपए लाभ का संशोधित बजट बनाते हुए बजट की प्रति सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करा दी गई है। 5 लाख 40 हजार 866 रुपए मुनाफा वाले बजट में 03 अरब 55 करोड़ 57 लाख 85 हज...