देवरिया, सितम्बर 11 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मदनपुर की बोर्ड बैठक बुधवार को हुई। पथ-प्रकाश, साफ-सफाई व नगर सृजन पर बने प्रस्ताव समेत 11 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में स्थानीय कस्बा को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलाने पर खुशी भी जाहिर की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष शाहिना खातून व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर सृजनन के लिए सात करोड़ व आदर्श नगर पंचायत के लिए 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर वार्ड सदस्यों ने सहमति दिया। वार्ड के सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान संतराज यादव, शैलेष यादव, शोहरत शेख, सुग्रीव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...