बक्सर, मई 31 -- पेज पांच की लीड के साथ ----- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नगर परिषद के समान्य बोर्ड की बैठक में हुई उपेक्षा पर स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि व राजद के नगर अध्यक्ष मुन्ना खां ने नाराजगी जताई है। स़ांसद ने राजद के नगर अध्यक्ष मुन्ना खां को नप में अपना प्रतिनिधि बनाया है। प्रतिनिधि बनने के बाद शनिवार को पहली बार नप बोर्ड की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें समान्य आदमी की तरह ट्रीट किया गया। मुन्ना ने बताया कि बैठक की पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं बनवाया गया और न ही कार्यवाही के बारे में जानकारी नहीं दी गई। यह सीधे-सीधे अपमान है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत सांसद से करेंगे। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इधर नगर परिषद के अधिकारिक सूत्रों ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव के पत्र का हवाला देते हुए बताय...