जौनपुर, जनवरी 22 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद की बैठक बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में हुई। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य ने की। बैठक की कार्यवाही पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि के साथ शुरू की गई। इसमें सभासदों ने नगर के समग्र विकास से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव दिए। विभिन्न वार्डों से प्राप्त भवन नामान्तरण एवं संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड ने नामान्तरण के लिए स्वीकृति प्रदान की। एसआईआर फार्म भरने के सम्बन्ध में सभासदों को अपने-अपने वार्ड के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए। बोर्ड बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सभासदों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने फार्म 6, 7 एवं 8 भरने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने बताया क...