मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में सफाई-जलापूर्ति व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। गंदगी व नालों की सफाई नहीं होने पर सिटी मैनेजर निलंबित किए गए। निगम को मानव बल की आपूर्ति करने वाली चार आउटसोर्सिंग एजेंसियों को हटाने पर सहमति बनी। साथ ही मेंटेनेंस नहीं करने वाले नल जल योजना के ठेकेदारों से राशि की कटौती का निर्णय लिया गया। बैठक शुरू होते ही गंदगी और नालों की सफाई का मुद्दा गरमाया तो मेयर निर्मला साहू ने सिटी मैनेजर को पार्षदों की शिकायतों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। मेयर ने पूछा कि पूर्व में मांगी गई सफाईकर्मियों की सूची क्यों नहीं मिली? सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल ने जल्दी सूची देने की बात कही। जवाब से असंतुष्ट मेयर ने कहा कि सूची मिलने तक आपको निलंबित किया जाता है। इसस...